कोलकाता केस के RG KAR हॉस्पिटल में 31 वर्ष के ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो हीनियस क्राइम हुआ उसने पुरे देश की आत्मा को झाकछोर कर रख दिया है वेस्ट बंगाल सहित देश कई इलाको में प्रोटेस्ट देखने को मिले है डॉक्टर्स ने स्ट्राइक की , प्रोटेस्टर के ऊपर कई गुंडे बदमाश ने हमला किया और अस्पतालों में तोड़ फोर देखने को मिला
पुलिस ने अभी तक 25 लोगो को गिरफ्तार कर चूका है सबसे ज्यादा यहाँ पर सवाल उठ रहे है ममता बनर्जी के खिलाफ जो वेस्ट बंगाल के सीएम और होम मिनिस्टर ही नहीं बल्कि बेस्ट बंगाल का हेल्थ मिनिस्टर भी है एक अजीब बात यह देखने को मिली है की इन्होने प्रोटेस्ट भी निकाली लेकिन सवाल यह है की किसके खिलाफ कोई समझ नहीं पाया
कोलकाता केस इस घटना का मुख्य आरोपी
इस घटना का मुख्य आरोपी संजय रॉय है जो की बेस्ट बंगाल पुलिस में के वालंटियर था पास्ट में इनकी तीन सदी टूट चुकी थी डोमेस्टिक वायलेंस के कारण पहला सवाल यह यह है की किस तरीके की आदमी को रिक्रूट किया गया सिविल वोलन्टर बनने के लिए इस डोमेस्टिक वायलेंस देख कर पहले ही पुलिस एक्शन लिया जाना चाहिए था इनके ऊपर
cctv फोटो इसके ब्लूटूथ डिवाइस और डीएनए शैम्पल के आधार पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया इसने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है लेकिन सवाल यह है की इसके पास सभी डिपार्टमेंट का एक्सेस कैसे था
घटना के कुछ दिन बाद इसके केस को CBI को ट्रांसफर करने का डिमांड होता है
कोलकाता केस ही कोर्ट ने क्या कहा
कोलकाता हाई कोर्ट ने पुलिस के विश्वसनीयता की कमी जैसे कारणों का हवाला देते हुए मामला को CBI को सौपने का आदेश दिया साथ ही साथ हाई कोर्ट ने यह भी याद दिलाया की किसी केस को CBI को सौप जाने का डिमांड यह दिखती है की स्टेट पुलिस में लोगो को भरोसा नहीं रहा है
कोलकाता केस का मुख्य आरोपी
संदीप घोस RG KER मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बना हुआ था इसपर आरोप है की यह बहुत ही करप्ट इंसान रहा है और इस कॉलेज को माफिया की तरह चलाया है लेकिन बार बार इसका ट्रांसफर रुक जाता था
इस केस में भी इसपर संगीन आरोप लगे है की कैसे इन्होने मामले को दबाने की कोसिस करी इसे आत्महत्या दिखने की भी कोसिस करि
विक्टम की परेंट्स को कई घंटो तक बॉडी नहीं दिखाई गयी FIR लिखने भी देरी हुई और इन्हे जब वह से हटाया गया उसके बाद भी इन्हे कलकत्ता नेशनल कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया गया
संदीप पर लगे हुए करप्सन चार्ज को जांच के लिए बेस्ट बंगाल सरकार ने एक SIT बनाई है जिसे एक महीने में अपनी रिपोर्ट समिट करने को कहा गया है CBI इस पर्टिकुलर केस में चार वार इंट्रोगटे कर चुकी है देश भर में इस केस पर आवाज उठाई तो वर्क पैलेस में औरत को सेफ्टी के लिए वेस्ट बंगाल सरकार ने कुछ इनिशिएटिव अन्नोउंसेड किये सुपरिम कोर्ट ने SOO MOTO CONIZANCE दी
कोलकाता
कोलकाता की खबरों की बाद आई उतरा खंड से यह खबर एक नर्स के साथ ऐसा भी हतषा हुआ इस केस में बस ड्राइवर और बस कंडक्टर शामिल थे
बंगलुर में 21 वर्ष के स्टूडेंट पार्टी से घर जा रही थी और उसके साथ भी यही यही घटना देखने को मिली
महाराष्ट्र के बदलापुर इलाके में एक स्कूल के क्लिनिक में स्टाफ द्वारा तीन और चार साल के दो छोटी लड़किया के सेक्सुअल एब्यूसेड करने की खबर आई है
सैकड़ो पररेंट ने रेलवे स्टेशन पर ब्लॉक्ड किया यह सभी खब्दों को देख कर लगे गए की 7 से 10 दिनों में ज्यादा ही रेफ होने लगे है देश भर में लेकिन यह सच नहीं है रेफ हर रोज हो रहा है लेकिन रिपोर्ट हर रोज नहीं हो रहा है प्रोटेस्ट हर रोज नहीं हो रहा है
देश में लार्ज स्केल पर प्रोटेस्ट 2012 में हुआ था निर्भया केस के बाद 2012 के आसपास लगभग 25 हजार रेफ केस दर्ज किया गया था जबकि NCRB के अनुसार 2022 में 31000 ऐसे केस रिपोर्ट हुए है